जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही मोकामा सीट पर राजनीतिक माहौल गर्म है। जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह, जो इस समय जेल में बंद हैं, उनके समर्थकों ने जीत के जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक, पटना स्थित उनके घर पर तीन विशाल पंडाल लगाए जा रहे हैं, जबकि मोकामा वाले आवास पर भोज और टेंट की व्यवस्था चल रही है।

अनंत सिंह के घर पर बना ‘जश्न का अखाड़ा’
अनंत सिंह के पटना आवास पर 50 हजार से ज्यादा लोगों के खाने-पीने और ठहरने का इंतजाम किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, आज सौ मन दूध (करीब 4000 लीटर) मंगाया गया है ताकि खीर, लस्सी और मिठाइयां बनाई जा सकें।
मोकामा स्थित उनके घर पर भी पांच तरह की मिठाइयां, पुलाव, पुआ, वेज और नॉनवेज व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं।
जगह-जगह टेंट और लाइटिंग लगाई जा रही है, मानो चुनाव परिणाम से पहले ही जीत का ऐलान हो गया हो।
मोकामा की हॉट सीट पर अनंत सिंह बनाम वीणा सिंह
मोकामा सीट को बिहार की हॉट सीट माना जाता है। यहां मुकाबला है — जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह बनाम एलजेपी (रामविलास) प्रत्याशी वीणा सिंह, जो पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं।
दोनों ही उम्मीदवारों के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। पांच बार के विधायक रहे अनंत सिंह का मोकामा में खास जनाधार है, जबकि वीणा सिंह सूरजभान परिवार के राजनीतिक प्रभाव पर भरोसा कर रही हैं।
हत्या के आरोप में जेल में हैं अनंत सिंह
30 अक्टूबर को मोकामा के टाल इलाके में जनसुराज समर्थकों और अनंत सिंह गुट में झड़प हुई थी, जिसमें दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी। इस मामले में अनंत सिंह का नाम सामने आने के बाद उन्हें जेल भेजा गया। इसके बावजूद, उनके समर्थकों का जोश कम नहीं हुआ है। “अनंत दा जरूर जीतेंगे” — यही नारा उनके समर्थकों के बीच गूंज रहा है।
ये भी पढ़ें-दिल्ली ब्लास्ट केस: लाल रंग की कार की तलाश में अलर्ट, राजधानी हाई अलर्ट पर
14 नवंबर को आएंगे नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 14 नवंबर (शुक्रवार) को घोषित होंगे। मगर अनंत सिंह कैंप में माहौल ऐसा है मानो जीत पहले ही तय हो गई हो। पटना और मोकामा दोनों जगहों पर पंडाल, भोजन, और लाउडस्पीकर की तैयारी पूरी हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, “अनंत दा जेल में हैं, लेकिन उनका जलवा अब भी कायम है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
