Sunday - 7 January 2024 - 2:44 AM

एएमयू की प्रोफेसर को कश्मीर पर पोस्ट लिखना पड़ा भारी

न्यूज डेस्क

एएमयू की असिस्टेंट प्रोफेसर को कश्मीर के हालात पर फेसबुक पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया। महिला प्रोफेसर और उनके पति पर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट साझा करने की वजह से मुकदमा दर्ज किया गया है। ये दोनों जम्मू-कश्मीर में हैं।

एएमयू में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर तैनात हुमा प्रवीण (34) और उनके पति नईम शौकत के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हिंदू महासभा के नेता अशोक पांडेय द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। पांडेय का कहना है कि दंपति की पोस्ट बहुत अनुचित थी।

वहीं इस मामले में अलीगढ़ पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपों में दम होने पर ही वे चार्जशीट दाखिल करेंगे।

शिकायतकर्ता हिंदू महासभा के नेता अशोक पांडेय ने 14 नवंबर को दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में असिस्टेंट प्रोफेसर हुमा प्रवीण और शौकत की पोस्ट का उल्लेख किया है।

हुमा प्रवीण ने अपने फेसबुक पोस्ट में कह गया, ‘सच में संपर्क टूट जाना कितना खतरनाक और दुखद होता है? चाहे चंद्रयान हो या कश्मीर।’

वहीं, शौकत की फेसबुक पोस्ट में कहा गया, ‘आपके दिमाग में शौचालय है और कश्मीर मुठभेड़ स्थल है।’

अशोक पांडेय ने अपने एफआईआर में कहा है कि ये पोस्ट कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रही हैं और वहां तैनात सैन्यकर्मियों का मनोबल तोड़ रही है। ये पोस्ट देश की एकता और अखंडता के लिए चुनौती हैं।

वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर हुमा प्रवीण एफआईआर दर्ज होने को लेकर अचंभित हैं।

उन्होंने कहा, ‘मेरा दिल पसीज गया था क्योंकि मैं घाटी में बंदी के दौरान अपने पति से संपर्क नहीं कर पाई थी। मैंने कुछ अनुचित नहीं लिखा। मैंने सिर्फ दूसरों द्वारा लिखी पोस्ट ही शेयर की थी। मेरी एक छोटी बेटी है और अपने परिवार से संपर्क नहीं हो पाने की भावना को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।’

इस मामले में अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुल्हाड़ी ने कहा, ‘एक स्थानीय निवासी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और विस्तृत जांच के बाद ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।’

उन्होंने कहा कि शिकायत के साथ जमा कराई गई स्क्रीनशॉट के आधार पर धाराएं लगाई गईं। फेसबुक पर हुमा प्रवीण की पोस्ट में राहत इंदौरी की कई लोकप्रिय कविताएं भी हैं।

यह भी पढ़ें : एनसीपी और बीजेपी के बीच क्या खिचड़ी पक रही है’

यह भी पढ़ें : ‘बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर उन्हें बेचने का काम कर रही है भाजपा’

यह भी पढ़ें :  भ्रष्टाचार के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com