जुबिली न्यूज डेस्क
हमारे समाज में शादी को लेकर तो काफी चर्चा होती है लेकिन वहीं मौत की बात करे तो इस बारे में लोग बात तक नहीं करना चाहते हैं. इसी सवाल के इर्द-गिर्द बुनी गई है निर्देशक विकास बहल की फिल्म ‘गुडबाय’. ये स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा मौत की कहानी के बीच व्यंग के जरिए हास्य पैदा करने की कोशिश करता है. विकास बहल ही ‘गुडबाय’ रश्मिका मंदाना के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल रही है. आइए आपको बताते हैं कि कैसी है ये फिल्म.

जानें फिल्म की कहानी
Goodbye कहानी है एक गायत्री भल्ला और हरीश भल्ला के परिवार की. उनके 4 बच्चे हैं और ये सभी अपनी नौकरियों के चलते दूसरे शहरों और देशों में रहते हैं. उनकी बेटी तारा एक वकील है और अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती है. बड़ा बेटा अमेरिका में रहता है, छोटा बेटा भी किसी दूसरे देश में रहता है. गायत्री भल्ला का अचानक निधन हो जाता है और हरीश अपने बच्चों तक ये जानकारी पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. तारा सबसे पहले अपने घर पहुंचती है, फिर करण और फिर गायत्री-हरीश का गोद लिया बच्चा अंगद. हरीश अपने बच्चों से बेहद नाराज नजर आता है क्योंकि उसे लगता है कि उन्हें अपनी मां का मौत का उतना दुख नहीं है जितना होना चाहिए. वहीं तारा इसलिए परेशान है क्योंकि अपनी मां के अंतिमसंस्कार की किसी भी रीति-रिवाज से वह कनेक्ट फील ही नहीं कर पाती. वह बार-बार उनके लॉजिक और साइंस ढूंढने की बात करती है… ये कहानी गायत्री के जाने और उसके बाद इस बिखरे हुए परिवार को उन सारे-रीति रिवाज को पूरे करने की कहानी है.

फिल्म का फर्स्ट-हाफ काफी प्रिडिक्टेबल है पर फिर भी बंधा हुआ है. पड़ोसनों का कुर्सी के लिए इंतजार, शमशानघाट में वॉट्सअप ग्रुप बनाने की कोशिश जैसी चीजें सीधे तौर पर ‘असंवेदनशीलता’ को दर्शाती हैं. वहीं पड़ोसी बने आशीष विद्यार्थी अपने परफॉर्मेंस में गजब रहे हैं. उन्हें देखकर आपको अपने आस-पास के ऐसे अंकल याद आ ही जाएंगे. एक्टिंग की बात करें तो परफॉर्मेंस में सभी को शानदार नंबर मिलते हैं. अपने-अपने किरदार में हर कोई फिट रहा है. उनके इमोशंस पूरी तरह स्क्रीन पर नजर आए हैं.
जानें फिल्म का Review
फिल्म देखते हुए कई बार आपका मन होगा कि आप अभी दूसरे शहर में रह रहे आपने मम्मी-पापा को तुरंत फोन करें और उनसे कहें कि ‘आप बहुत जरूरी हो… I Love You Maa Papa’. और यही इस फिल्म की सफलता है. अच्छी बात ये है कि फिल्म में कहीं भी आपको विलेन नहीं मिलेंगे, न बेटा बेटी में और न ही पत्नी के मौत के बाद झुंझुलाते पिता में. हालांकि फर्स्ट हाफ जितना कहानी-ड्रिवन है, सेकंड हाफ उतना ही फील गुड फेक्टर की अती लिए हुए है. साथ ही सेकंड हाफ में फिल्म बेहद म्यूजिकल हो जाती है. सेकंड हाफ शुरू होते ही सुनील ग्रोवर की एंट्री होती है और हरिद्वार का ये पूरा ट्रैक काफी एंटरटेनिंग है. इस फिल्म की कहानी से आप इत्तेफाक रखे या न रखें, पर ये फिल्म आपके भीतर इमोशन्स का सैलाब लाने की ताकल रखती है.

ये भी पढ़ें-डबल मर्डर से मची सनसनी, प्रेमिका संग पिता को उतारा मौत के घाट, जानें मामला
पहले दिन कितना कमा सकती है फिल्म
बता दें कि गुडबाय एक दिल को छूने वाली फैमिली फिल्म है और इस फिल्म के साथ ही रश्मिका मंदाना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. पुष्पा की सक्सेस के बाद से ही रश्मिका की फैन फॉलोइंग पैन इंडिया हो गई है और उनके फैन्स उन्हें अधिक से अधिक फिल्मों में देखना चाह रहे हैं. फिल्म आज रिलीज हुई है और ये कोई बड़ी बजट वाली फिल्म नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये है और फिल्म 2 से 3 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है.
ये भी पढ़ें-बड़ी खबर : अब इस दिग्गज एक्टर ने छोड़ी दुनिया
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
