Tuesday - 1 July 2025 - 9:41 PM

गायब हुआ अमेरिका का B-2 बॉम्बर! ईरान का वार या राज़?

जुबिली स्पेशल डेस्क

अमेरिका द्वारा ईरान के खिलाफ चलाए गए एक बेहद गोपनीय और हाई-टेक ऑपरेशन से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अभियान को ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ नाम दिया गया था, जिसमें अमेरिका ने कथित तौर पर ईरान की परमाणु ठिकानों पर बंकर बस्टर बमों से हमला किया था।

हालांकि अब इस मिशन को लेकर चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है,  बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन के दौरान अमेरिका का एक बमवर्षक विमान (Bomber Aircraft) संदिग्ध हालात में गायब हो गया।

‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ से जुड़ी गुत्थी और उलझ गई है। जहां एक ओर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अमेरिका का B-2 स्टील्थ बॉम्बर मिशन के दौरान लापता हो गया, वहीं अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें इसी तरह का एक बॉम्बर विमान किसी अज्ञात एयरबेस पर सुरक्षित देखा गया है। इस नई जानकारी से सवाल उठने लगे हैं , क्या वाकई अमेरिका का विमान सुरक्षित लौट आया है? या फिर यह सिर्फ अफवाहों को शांत करने की कोशिश है?

अमेरिका द्वारा ईरान पर चलाए गए गुप्त हमले “ऑपरेशन मिडनाइट हैमर” से जुड़ी एक नई रिपोर्ट ने सनसनी फैला दी है। दावा किया जा रहा है कि इस मिशन के लिए टेक-ऑफ करने वाला एक B-2 स्टेल्थ बॉम्बर अब तक अपने बेस पर वापस नहीं लौटा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने दो यूनिट्स में मिशन को अंजाम दिया — एक टीम का मकसद ईरानी सुरक्षा को भ्रम में डालना था, जबकि दूसरी टीम का असली निशाना ईरान था।

अब सामने आया है कि इन्हीं में से एक यूनिट में शामिल B-2 बॉम्बर का कोई सुराग नहीं मिल रहा है।

स्टेल्थ टेक्नोलॉजी वाला विमान कैसे हुआ गायब?

B-2 बॉम्बर को अदृश्य विमानों की श्रेणी में रखा जाता है — यह रडार की पकड़ से बच निकलता है और इसका हर मिशन उच्चतम गोपनीयता के तहत होता है। फिर सवाल ये है कि क्या वाकई ये विमान किसी हादसे का शिकार हुआ या जानबूझकर किसी गुप्त लोकेशन पर भेजा गया?

रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे स्टेल्थ बॉम्बर्स का रेडियो ट्रांसमिशन बंद किया जा सकता है, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं की जा सकती। आशंका है कि यह विमान किसी क्लासिफाइड मिशन के तहत अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर उतारा गया हो।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com