Tuesday - 9 January 2024 - 3:28 PM

SMB को डिजिटल बनाने के लिए अरब डॉलर का निवेश करेगी Amazon

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। दुनिया की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने भारत के लघु एवं मझोले उपक्रमों (SMB) को डिजिटल बनाने पर एक अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की है।

अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस ने बुधवार को लघु एवं मझोले उपक्रमों पर आयोजित अमेजन संभव सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

बेजोस ने कहा कि कंपनी अपनी वैश्विक पहुंच के जरिये 2025 तक 10 अरब डॉलर के ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों का निर्यात करेगी। दो दिन के इस सम्मेलन में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि कैसे लघु एवं मझोले उपक्रमों को प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूक किया जा सकता है।

ये भी पढ़े: रजनीकांत ने की पत्रकारों से निष्पक्ष होने की अपील

ये भी पढ़े: फ्लाइट में बॉलीवुड अभिनेत्री से की छेड़छाड़, मिली ये सजा

उन्होंने यह भी कहा कि 21वीं सदी में भारत-अमेरिका गठजोड़ सबसे महत्वपूर्ण होगा। बेजोस इस सप्ताह भारत की यात्रा पर रहेंगे। वहीं इससे पहले Amazon के सीईओ ने दिल्ली में महात्मा गांधी के स्मारक स्थान पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी थी। इस दौरान वह भारतीय परिधान में दिखाई दिए थे।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ बेजोस ने लिखा कि यह वक्त शानदार रहा और मैंने उस शख्स को श्रद्धांजलि अर्पित की है जिन्होंने दुनिया बदल दी।

साथ में उन्होंने महात्मा गांधी के एक वाकय को भी लिखा था ‘जियो तो ऐसे जियो कि कल मरने वाले हो और सीखो ऐसे कि हमेशा के लिए जीना हो।’

ये भी पढ़े: नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार, बिन ब्याही बच्चे की मां बनी पीड़िता

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com