जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपचुनाव में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग को 18 हज़ार डिलीटेड वोट की पूरी जानकारी सौंपी है।
अखिलेश यादव ने कहा, “हमने 18 हज़ार डिलीटेड वाले वोट दिए हैं, बाय इलेक्शन में जो लूट हुई है उसकी जानकारी दी है। सरकार उन तमाम जिला अधिकारियों को सस्पेंड करे जो इस लूट के जिम्मेदार हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव में मतदाता सूचियों से नाम काटने और फर्जी वोटिंग जैसी अनियमितताएं हुईं, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की साख पर सवाल खड़े हुए हैं। सपा प्रमुख ने चेतावनी दी कि यदि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो जनता को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा।