
बॉलीवुड के एक्शन हीरों अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू किया है। अक्षय कुमार के साथ अपने इस इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ी कुमार की पत्नी ट्विकंल खन्नापर बहुत ही मजेदार बात भी कही।
ANI के लिए अक्षय कुमार से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया कि वो ट्विटर पर ट्विंकल खन्ना की पोस्ट्स देखते रहते हैं। पीएम मोदी की इस टिप्पणी पर अब ट्विंकल खन्ना का रिएक्शन आ गया है।
ट्विंकल ने बीजेपी के एक ट्वीट पोस्ट को साझा करते हुए कहा, “मेरे पास इसे देखने का एक पॉजिटिव तरीका है। न केवल प्रधानमंत्री इस बात से अवगत हैं कि मैं मौजूद हूं बल्कि वो मेरे काम को पढ़ते हैं। ”
https://twitter.com/mrsfunnybones/status/1120918027002712065
जहाँ एक तरफ जहां अक्षय कुमार देश में हो रही तरक्की का श्रेय नरेंद्र मोदी को देते हुए उनकी तारीफ करते हैं। वहीं, उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना इसके उलट हैं। वह अक्सर मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपने विचार लिखकर सुर्ख़ियों में आती रहती हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्षय कुमार के साथ बातचीत के दौरान ट्विंकल को लेकर कहा, ‘मैं सोशल मीडिया जरूर देखता हूं इससे मुझे बाहर क्या चल रहा है इसकी जानकारी मिलती । मैं आपका भी और टविंकल खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं और जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं तो मैं समझता हूं की इससे आपके परिवार में बहुत शांति रहती होगी।’
बता दें कि एक दिन पहले अक्षय ने ट्वीट कर बताया था कि वह कुछ ‘‘अनोखा करने जा रहे हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया।’’ अभिनेता ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत चुनाव के समय में ‘‘सुकून भरा माहौल’’ देगी।
कुंभ मेले के बाद जमा कचरे को हटाने का निर्देश
कुमार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, ‘‘देश में जहां हर ओर चुनाव और राजनीति की बात हो रही है, यहां आप चैन की सांस ले सकेंगे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निष्पक्ष और पूरी तरह गैर राजनीतिक बातचीत करने का अवसर पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
