Saturday - 26 July 2025 - 5:32 PM

हेरा फेरी 3′ को लेकर अक्षय कुमार का बड़ा खुलासा, परेश रावल की विदाई पब्लिसिटी स्टंट? 

जुबिली न्यूज डेस्क

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म को लेकर तब हलचल मच गई जब खबरें आईं कि फ्रेंचाइज़ी का अहम हिस्सा रहे एक्टर परेश रावल अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। इससे फैंस खासे निराश हो गए। हालांकि, बाद में खबर आई कि परेश रावल की फिल्म में वापसी हो चुकी है। ऐसे में कई लोगों ने यह कयास लगाए कि यह सब एक प्रचार रणनीति यानी पब्लिसिटी स्टंट था। अब इस पूरे विवाद पर अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है।

अक्षय ने बताया – “यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था”

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने स्पष्ट किया कि परेश रावल का फिल्म से बाहर होना पब्लिसिटी स्टंट नहीं था। उन्होंने कहा,“नहीं, ये पब्लिसिटी स्टंट नहीं था। मामला कानूनी हो गया था, और जब लीगल चीजें शामिल होती हैं तो उसे पब्लिसिटी स्टंट नहीं कहा जा सकता। यह एक असली मसला था। लेकिन अब सब ठीक हो गया है।”

अक्षय ने आगे कहा कि कुछ उतार-चढ़ाव जरूर आए थे, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही फिल्म से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा हो सकती है। “हम फिर से साथ हैं और हम हमेशा साथ रहे हैं,” अक्षय ने कहा।

क्या था मामला?

परेश रावल ने पहले ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने की बात सार्वजनिक तौर पर कही थी। बताया गया कि फिल्म अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के तहत बन रही है और ऐसे में अक्षय ने परेश रावल पर ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट (अनुबंध के उल्लंघन) का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की थी।

बाद में हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट में परेश रावल ने खुद पुष्टि की कि वह फिल्म में वापसी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था,“ऐसा तो होना ही था, लेकिन हमें कुछ चीजों को ठीक करना था। प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील – ये सभी न सिर्फ क्रिएटिव माइंड हैं बल्कि पुराने दोस्त भी हैं।”

फिल्म को लेकर बढ़ा उत्साह

अब जब अक्षय कुमार और परेश रावल दोनों ही ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा हैं, फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। इस फिल्म में अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएगी – जो ‘बाबू भैया’, ‘राजू’ और ‘श्याम’ के किरदारों से भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमर हो चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com