जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की हार पर बड़ा बयान दिया है। आजतक को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की हार अप्रत्याशित रही और उन्हें प्रचार के दौरान कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि तेजस्वी यादव चुनाव हारेंगे।

अखिलेश ने कहा, “मुझे तो लगा था कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे। ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वे हार जाएंगे।” उन्होंने दावा किया कि कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी के मामले सामने आए और एक दिन ईवीएम को हटाना ही पड़ेगा।
सपा प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव के समय 10 हजार रुपये दिए जाने का असर नतीजों पर पड़ा। उन्होंने कहा, “अब बिहार सरकार 10 हजार रुपये नहीं दे रही है।”
यूपी चुनाव को लेकर बड़ा दावा
अखिलेश यादव ने स्पष्ट कहा कि “यूपी, बिहार नहीं है” और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में पूरी तैयारी के साथ उतर रही है। उन्होंने दावा किया कि सपा और उसके नेता बीजेपी के बनाए किसी भी नैरेटिव में नहीं फँसेंगे।
उन्होंने प्रशांत किशोर का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की हार से यह समझ आता है कि ज़मीन पर उतरकर ही पता चलता है कि बीजेपी किस तरह गानों और एआई के माध्यम से नैरेटिव तैयार करती है।
ये भी पढ़ें-‘वीर सावरकर सम्मान’ ठुकराया, शशि थरूर बोले— मेरी सहमति बिना नाम घोषित किया
राम मंदिर और केदारेश्वर मंदिर पर प्रतिक्रिया
राम मंदिर जाने के सवाल पर अखिलेश ने एक बार फिर कहा, “जब ईश्वर चाहेंगे, तब जाऊँगा।”
इटावा में बन रहे केदारेश्वर मंदिर के बारे में उन्होंने बताया कि इसका निर्माण अगले श्रावण मास तक पूरा हो जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
