जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रहेगा. उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी ने बुधवार को इनमें से छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे.

इसके बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर आशंकाएं जताई जा रही थीं. लेकिन गुरुवार को अखिलेश यादव ने गठबंधन जारी रहने की बात कह कर इन आशंकाओं को खारिज करने की कोशिश की.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अखिलेश यादव ने इटावा के सैफई में अपने पिता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद मीडिया ने उनसे उपचुनाव में पार्टी की ओर से टिकट बंटवारे पर सवाल पूछे. इस पर उन्होंने कहा, ”मैं सिर्फ़ ये कहना चाहता हूं कि उप चुनाव में इंडिया गठबंधन मौजूद होगा.समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन बरकरार रहेगा.”
ये भी पढ़ें-उमर अब्दुल्ला चुने गए नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल के नेता, कौन होगा अगला CM?
हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से बात नहीं की और कहा कि आज का माहौल इस पर बात करने का नहीं है.हरियाणा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद समाजवादी पार्टी ने यूपी में उप चुनावों के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे.दरअसल कांग्रेस उपचुनाव में अपने लिए पांच सीटें मांगी थी. इसके बाद से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
