जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की 10 सीटों पर वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि वोटिंग के लिए सरकार, विधायकों पर दबाव बना सकती है.

सैफई पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. राज्यसभा चुनाव के लिए उन्होंने कहा कि किसी विधायक पर कोई दबाव नहीं बनाया जायेगा सभी विधायक अपनी मर्जी से जिसे चाहे उसे वोट करेंगे.
पुलिस भर्ती परीक्षा पर भी  साधा निशाना
पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले पर सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी देना ही नहीं चाहती है इसलिए सरकार खुद ही पेपर लीक करवाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस पेपर लीक में सरकार के लोग ही शामिल है इस नौकरी के लिए देश के लाखो युवाओं ने पैसे उधार लेकर आवेदन किया था और अब सरकार पेपर लीक करवाने के बाद कार्यवाही की बात कर रही है.
ये भी पढ़ें-अब मायावती ने जताई पुलिस भर्ती रद होने पर चिंता, कही ये बात
 
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार दबाव बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जनता सब जान चुकी है और लोकसभा चुनाव में भाजपा सत्ता से बाहर होगी.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					