Thursday - 11 January 2024 - 10:03 AM

सपा सरकार में हुए काम के सहारे योगी सरकार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ में पांच फरवरी से शुरू होने जा रहे डिफेंस एक्सपो की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, इसके लिए राजधानी को दिनरात मेहनत करके सजाया गया है। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर तंज कसा है।

उन्होंने लिखा है कि, ये परदेस नहीं लखनऊ है! ये है समाजवादी सरकार के समय बना ‘गोमती रिवर फ़्रंट’!

अखिलेश के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर एक्सपो को लेकर राजनीति शुरू हो गई है।

अली रजा लिखते हैं कि, सपा सरकार में हुए काम के सहारे योगी सरकार।

सोनू यादव ने लिखा कि, यह वहीं गोमती नदी का रिवरफ्रंट है जिस पर कुछ लोग पिछली सरकार पर घोटाले का रोना रोते हैं और जाँच कर रहे थे ,आज उसी रिवरफ्रंट में देश की सेना अभ्यास कर रही है ! अब नहीं करोगे जाँच मुख्यमंत्री जी और खन्ना जी ? #काम_बोलता_है

बता दें कि, लखनऊ में पूरा विश्व भारतीय सेना का शौर्य देखेगा। पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को 11वीं डिफेंस एक्सपो का आगाज करेंगे। एक्सपो शुरुआती तीन दिन यानी पांच से सात फरवरी तक आमंत्रित लोगों के लिए खुला रहेगा, जबकि अंतिम दो दिन यानी आठ व नौ को इसे आम जनता के लिए खोला जाएगा। हर दो वर्ष में होने वाले डिफेंस एक्सपो के 11वें संस्करण में रक्षा से जुड़े 500 से ज्यादा स्वदेशी रूप से विकसित उत्पादों को दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव : क्या असर दिखाएगी ‘मुफ्ती’ की राजनीति

पीएम मोदी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आने का संशोधित प्लान भेजा है। पहले प्रधानमंत्री को बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था और दस बजे उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित था। सोमवार देर रात प्रधानमंत्री कार्यालय से संशोधित कार्यक्रम जारी हुआ है। इसके मुताबिक, अब प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे लखनऊ आएंगे। इस बारे में मंडलायुक्त मुकेश मेश्रम ने खबर की पुष्टि कर दी। उन्होंने कहा कि संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक तैयारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बजट को लेकर मोदी ने कहा-दुनिया में जो हालात हैं…

यह भी पढ़ें : NPR पर सरकार का बड़ा बयान, कहा-नहीं देना होगा दस्तावेज

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com