जुबिली स्पेशल डेस्क
बारामती। बुधवार, 28 जनवरी 2026 की सुबह बारामती में हुए विमान हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लैंडिंग के दौरान विमान अचानक असंतुलित हो गया, तेज़ धमाके के साथ जमीन से टकराया और पल भर में आग के गोले में बदल गया। टक्कर के साथ चारों तरफ धुआं फैल गया और आग इतनी भयानक थी कि पास खड़े लोग भी कुछ समय तक करीब नहीं जा सके।
शव की पहचान चुनौतीपूर्ण
हादसा इतना वीभत्स था कि विमान में सवार अजित पवार के शव की पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया। बचाव दल जब मौके पर पहुंचा, तो जले हुए अवशेषों में शिनाख्त करना कठिन था।
अधिकारियों ने बताया कि कपड़े और निजी सामानों की मदद से पहचान की गई। विशेष रूप से, एक हाथ में बंधी घड़ी और उनकी बेल्ट ने अहम भूमिका निभाई। इसी घड़ी के आधार पर पुष्टि हुई कि यह शव अजित पवार का है। बाद में परिवार और सुरक्षाकर्मियों ने भी घड़ी देखकर पहचान की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रैश के बाद विमान लगभग 20 मिनट तक आग की चपेट में रहा। तेज लपटों और धुएं के कारण बचाव कार्य में बाधा आई। दमकल कर्मियों ने हालात काबू में आने के बाद ही मलबे के पास पहुंचकर तलाशी शुरू की।
#EXCLUSIVE | बारामती विमान हादसा: विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आसमान में दिखा धुंआ@romanaisarkhan | @7_ganesh https://t.co/smwhXUROiK#Maharashtra #AjitPawar #PlaneCrash #Baramati #ABPNews pic.twitter.com/mHdwuDchuB
— ABP News (@ABPNews) January 28, 2026
AAIB जांच के लिए सक्रिय
हादसे की गंभीरता को देखते हुए एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की टीम दिल्ली से पुणे और फिर बारामती रवाना हो गई है। टीम विमान क्रैश के कारणों, तकनीकी खामियों और मानवीय पहलुओं की जांच करेगी। सीसीटीवी फुटेज और फ्लाइट डेटा भी खंगाला जा रहा है।
राज्य में शोक की घोषणा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए राज्य में तीन दिन का शोक घोषित किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का भरोसा भी दिलाया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
