जुबिली न्यूज डेस्क
बारामती, महाराष्ट्र: बुधवार को लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई। पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को पुणे जिले के बारामती में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इसमें सत्ता और विपक्ष के कई नेता शामिल होंगे।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं। पवार का पार्थिव शरीर विद्या प्रतिष्ठान मैदान ले जाया गया है, ताकि जनता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सके। अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे आयोजित होगा।
PM मोदी और अमित शाह ने जताया दुख
प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से फोन पर संवेदना व्यक्त की और सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि अजित पवार की असामयिक मृत्यु से वह स्तब्ध हैं। उन्होंने पवार को आम लोगों के नेता और जमीनी स्तर पर सक्रिय जननेता बताया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक व्यक्त किया और कहा कि यह न केवल NDA परिवार बल्कि उनके लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने पवार के तीन दशकों के जनकल्याण समर्पण को याद किया और परिवार के प्रति संवेदना जताई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
