जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। इस हमले के बाद केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। खास बात यह है कि इस मुद्दे पर न केवल सरकार बल्कि विपक्ष भी एकजुट नजर आ रहा है।
हालांकि, जवाबी कार्रवाई में हो रही देरी को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। शिवसेना नेता संजय राउत के बाद अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।
अजय राय ने लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान व्यंग्यात्मक अंदाज में ‘राफेल खिलौना विमान’ पेश किया, जिसमें नींबू और मिर्ची लटकी हुई थीं। इस प्रतीकात्मक प्रदर्शन के जरिए उन्होंने मोदी सरकार की आतंकवाद पर कार्रवाई को लेकर उदासीनता पर सवाल खड़े किए।
उन्होंने कहा, “देश में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार जवाबी कदम उठाने में संकोच कर रही है। आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है और जनता पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। मगर सरकार केवल प्रतीकों और इवेंट्स में उलझी हुई है।”
ये भी पढ़ें: PAK लड़की से शादी की बात छिपाई, CRPF जवान बर्खास्त
ये भी पढ़ें-IPL : करोड़ों के खिलाड़ी, परफॉर्मेंस ज़ीरो… LSG की यही है कहानी…
इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि विपक्ष अब इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति अपना रहा है, वहीं जनता भी जानना चाहती है कि आखिर आतंकवाद पर निर्णायक कार्रवाई कब होगी। इस बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है।
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “कांग्रेस का सिर्फ एक ही काम है, सेना के मनोबल को कम करना. राहुल गांधी के करीबी अजय राय अब राफेल की तुलना एक खिलौने से कर रहे हैं।
24 घंटे पहले ही चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रूफ मांगा था और कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी. एक के बाद एक कांग्रेस नेता हमरी सेना के मनोबल को गिराने का काम कर रहा है और पाकिस्तान को कवर फायर दे रहा है। स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस अब पाकिस्तानी कांग्रेस हो चुकी है जो असीम मुनीर का एजेंडा चला रही है और उनकी प्रवक्ता बन चुकी है।”