जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. होली मिलन समारोह में लखीमपुर के बनवारीपुर गाँव पहुंचे केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी अपने एक बयान को लेकर फिर चर्चा का विषय बन गए हैं. इस समारोह में टेनी अपने बेटे आशीष को भी साथ लेकर आये थे. यहाँ पर उन्होंने होली खेली, डांस किया और गाना गया. फिर जब हाथ में माइक आया तो अपने जिले के सभी विधायकों को खूब खरी खोटी सुनाई.
अजय मिश्र ने कहा कि पिछले पांच सालों में विधायकों ने क्षेत्र में जो कुछ भी किया उसका खामियाजा तो उन्हीं को भुगतना था, नहीं तो आरोप मेरे ही ऊपर आ जाते. हालांकि जनता ने उन पर विश्वास जताया और आठ सीटों पर जीत दिलवाकर बता दिया कि मुझ पर लगे सारे आरोप गलत हैं.

अजय मिश्र टेनी ने कहा कि बीजेपी की शानदार जीत इस बात का प्रमाण है कि उनका बेटा पूरी तरह से बेगुनाह है. तमाम आरोपों के बावजूद जनता ने उन पर पूरा विश्वास जताया. उनके क्षेत्र के लोगों ने साबित किया कि हम कहीं भी गलत नहीं थे. बीजेपी की इस जीत ने सारे आरोपों को झूठा साबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें : …तो डिप्रेशन का शिकार है मध्य प्रदेश पुलिस
यह भी पढ़ें : हिजाब के मुद्दे पर लखनऊ में मंथन कर रहा है आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
यह भी पढ़ें : बैठक में न बुलाने से नाराज़ शिवपाल का इटावा में छलका दर्द कहा…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					