जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अब मध्य प्रदेश में संगठन विस्तार की दिशा में सक्रिय हो गई है।
इसी क्रम में खंडवा में आयोजित सदस्यता अभियान के दौरान AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन अली ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला।
मोहसिन अली ने एकनाथ शिंदे के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें शिंदे ने AIMIM के बढ़ते प्रभाव को भारत के लिए खतरा बताया था। इस पर AIMIM के मध्य प्रदेश प्रभारी ने कहा, “अगर हमारे नौजवान हिंदुस्तान में चुनाव नहीं लड़ेंगे तो क्या पाकिस्तान जाकर लड़ेंगे? अगर यहां नहीं जीतेंगे तो क्या बांग्लादेश, चीन या अफगानिस्तान जाकर चुनाव जीतेंगे?”

उन्होंने एकनाथ शिंदे पर राजनीतिक अवसरवाद का आरोप लगाते हुए कहा, “एकनाथ शिंदे ऐसे नेता हैं जो वक्त-वक्त पर अपने बाप बदलते रहे हैं। एक दौर में बालासाहेब ठाकरे के नाम पर कांग्रेस का विरोध करते थे और बाबरी मस्जिद गिराने के नारे देते थे। बाद में जब राजनीतिक जरूरत पड़ी तो उसी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली।”
मोहसिन अली ने आगे कहा कि जब कांग्रेस के साथ राजनीतिक फायदे नहीं मिले, तो शिंदे ने भाजपा का दामन थाम लिया और अब भाजपा के साथ सरकार चला रहे हैं।
AIMIM नेता ने शिंदे की बयानबाज़ी पर सवाल उठाते हुए कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उन्हें यह समझना चाहिए कि इस मुल्क का हर एक बाशिंदा हिंदुस्तान में ही लड़ेगा और यहीं जीतेगा।”
महाराष्ट्र में मिली चुनावी सफलता के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की रणनीति अब मध्य प्रदेश पर केंद्रित दिखाई दे रही है। खंडवा जैसे इलाकों में सदस्यता अभियान के जरिए पार्टी यह संकेत दे रही है कि वह राज्य की राजनीति में भी मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
