Saturday - 17 January 2026 - 6:56 PM

AIMIM की ऐतिहासिक जीत, ओवैसी का बड़ा ऐलान जानें किसके साथ करेंगे गठबंधन 

जुबिली न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव 2026 के नतीजों ने राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी न तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ जाएगी और न ही विपक्षी INDIA गठबंधन का हिस्सा बनेगी।

ओवैसी ने कहा कि AIMIM की राजनीति सत्ता के जोड़-तोड़ के लिए नहीं, बल्कि उन लोगों के हक़ की लड़ाई है, जिन्होंने पार्टी को जनादेश दिया है।

13 नगर निगमों में 125 सीटें, AIMIM का अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन

महाराष्ट्र की 13 नगर निगमों में 125 पार्षदों की जीत को ओवैसी ने ऐतिहासिक करार दिया। यह संख्या पिछले चुनावों में मिली 56 सीटों से दोगुने से भी अधिक है।
मराठवाड़ा और विदर्भ में AIMIM ने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है।

  • छत्रपति संभाजीनगर: 33 सीटें

  • सोलापुर: BJP के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी

  • मुंबई BMC: 8 सीटों पर जीत

ओवैसी का ‘सोशल इंजीनियरिंग’ फॉर्मूला

हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को दिया। उन्होंने कहा कि AIMIM अब केवल एक वर्ग की पार्टी नहीं रही।“मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं। हमारे कई हिंदू भाई, जिनमें दलित, SC और ST उम्मीदवार शामिल हैं, AIMIM के टिकट पर जीतकर आए हैं।”

ओवैसी के मुताबिक, यही सोशल इंजीनियरिंग मॉडल पार्टी की बढ़ती ताकत का आधार है।

गठबंधन पर ‘नो एंट्री’, ‘B-टीम’ आरोपों पर तीखा जवाब

AIMIM को BJP की ‘B-टीम’ बताए जाने के आरोपों पर ओवैसी ने कड़ा पलटवार किया।“जो लोग हमें B-टीम कहते हैं, वे उन लाखों मतदाताओं का अपमान करते हैं जिन्होंने हमें वोट दिया है। जनादेश का अपमान करने वालों का पतन तय है।”

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि AIMIM के पार्षद किसी भी ऐसे समूह में शामिल न हों, जिसमें भाजपा मौजूद हो। अकोट का उदाहरण देते हुए उन्होंने पार्टी अनुशासन पर जोर दिया।

पश्चिमी महाराष्ट्र में हार स्वीकार, भविष्य पर नजर

ओवैसी ने ईमानदारी से स्वीकार किया कि वे पश्चिमी महाराष्ट्र पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पाए, जिसका असर नतीजों में दिखा। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में पार्टी वहां और बेहतर प्रदर्शन करेगी।“जीत से ज्यादा जरूरी है जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना। मेरे सभी कॉर्पोरेटर्स जमीन से जुड़े रहें और लोगों की सेवा करें।”

ये भी पढ़ें-25 साल बाद BMC में BJP का मेयर तय, शिंदे गुट की होटल पॉलिटिक्स शुरू

2029 विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM की मजबूत दस्तक

करीब एक दशक बाद हुए महाराष्ट्र के 29 नगर निगम चुनाव को 2029 विधानसभा चुनाव से पहले का लिटमस टेस्ट माना जा रहा था। AIMIM ने 125 सीटें जीतकर यह साफ कर दिया है कि शहरी राजनीति में उसकी पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com