Friday - 3 October 2025 - 1:43 PM

अहमदाबाद टेस्ट: केएल राहुल ने जड़ा शतक, भारत बड़ी बढ़त की तरफ

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में भारतीय ओपनर केएल राहुल ने शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत बढ़त दिलाई।

राहुल ने 190 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। इस पारी ने न केवल टीम के लिए अहम योगदान दिया, बल्कि केएल राहुल के टेस्ट करियर में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी दर्ज कराई।

केएल राहुल ने 2014 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। तब से अब तक 11 सालों में उनके बल्ले से कुल 11 टेस्ट शतक निकले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उनका दूसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले उन्होंने 2016 में किंग्सटन में कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपना पहला शतक जमाया था।

भारतीय धरती पर राहुल का यह शतक 9 साल बाद आया है। भारत में उन्होंने पिछली बार 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शतक लगाया था, जिसमें 199 रन बनाए थे। यह उनके टेस्ट करियर का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा।

KL Rahul brought up his second Test century at home, India vs West Indies, 1st Test, Ahmedabad, 2nd day, October 3, 2025 Associated Press

2025 में यह केएल राहुल का दूसरा टेस्ट शतक है। इस साल उन्होंने पहले इंग्लैंड दौरे पर भी शतक जमाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए राहुल ने शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। इस साझेदारी के दौरान उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट ओपनर बनने का भी रिकार्ड अपने नाम किया।

अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में भारत की नजर बड़ी स्कोर पर है, ताकि टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की मजबूत स्थिति में रहे। केएल राहुल की शतकीय पारी टीम को इस लक्ष्य तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभा सकती है। उनके अनुभव और आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय टीम का स्कोर बोर्ड और भी मजबूत दिखाई दे रहा है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com