जुबिली न्यूज डेस्क
गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान AI-171 टेकऑफ के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद अहमदाबाद के सिविल अस्पतालों में घायलों को पहुंचाया जा रहा है। विमान के क्रैश होने के बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ धुएं का गुबार और मलबे के ढेर में लिपटी चीखें हर किसी को सन्न कर गईं।
बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन: गम और संवेदनाएं
इस भयावह हादसे पर बॉलीवुड सितारों ने भी शोक जताया है और सोशल मीडिया पर संवेदनाएं साझा की हैं:
अक्षय कुमार ने लिखा,“Shocked and speechless at the Air India crash. Only prayers at this time 🙏”
सनी देओल ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए लिखा,“Devastated by the news of the plane crash in Ahmedabad. Praying with all my heart for survivors…”
रितेश देशमुख ने ट्वीट किया,“Absolutely heartbroken and in shock… Holding them all in my thoughts and prayers…”
परिणीति चोपड़ा ने कहा,“Can’t imagine the pain… Praying for God to give them strength during this time.”
दिशा पाटनी ने लिखा,“Heartbreaking… Prayers for all the lives affected.”
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में हादसे पर गहरा दुख जताया।
कंगना रनौत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,“अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है… ईश्वर से सभी के सकुशल होने की कामना करती हूँ।”
सोनू सूद ने कहा,“मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ लोग बचेंगे। ओम साईं राम।”
आर माधवन ने हादसे को ‘चौंकाने वाला और दिल तोड़ने वाला’ बताया।
रवि किशन ने कहा,“घटना से स्तब्ध और व्यथित हूं। आपदा प्रबंधन की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।”
ये भी पढ़ें-प्लेन क्रैश का Video : टेकऑफ के 5 मिनट बाद क्रैश, आग का गोला बन गया विमान
प्रशासन की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और घायलों के उपचार की व्यवस्था के लिए ग्रीन कॉरिडोर का आदेश दिया। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने राहत कार्यों में केंद्र सरकार की पूरी मदद का आश्वासन दिया है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दे दिए हैं और विशेषज्ञों की टीम को मौके पर भेजा गया है।