जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर, 25 नवंबर: उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए हमीरपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की मीडिया कमेटी के संयोजक, आहमद अली खान (तालिब) को उत्तर प्रदेश टी-20 टीम का प्रशासनिक मैनेजर नियुक्त किया गया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 26 नवंबर से कोलकाता में शुरू हो रही है। उन्होंने खुशी जाहिर की और टीम के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा दिलाया है।

क्रिकेट के प्रति लगभग 40 वर्षों से समर्पित श्री अहमद अली खान ने प्रदेश की विभिन्न कमेटियों में अहम योगदान दिया है। विशेष रूप से कानपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने मीडिया सेंटर की जिम्मेदारियों को हमेशा कुशलता और लगन के साथ निभाया है।
उन्हीं उत्कृष्ट सेवाओं और अनुभव को देखते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। अधिकारियों का कहना है कि उनकी नियुक्ति टीम के प्रबंधन और प्रतियोगिता में सफलतापूर्वक संचालन में मददगार साबित होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
