लखनऊ। लोकसभा चुनाव में नेताओं की जुब़ान लगातार फिसल रही है। इसके बाद चुनाव आयोग भी हरकत नजर आ रहा है। उसने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चुनाव प्रचार पर रोक लगाया है। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग ने योगी को तीन दिन और मायावती की दो दिन चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई है।

चुनाव आयोग के इस कदम के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखते हुए कहा है कि उन्होंने किसी तरह का धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने का काम नहीं किया। मायावती यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने उनका बिना पक्ष सुने ही बैन लगाया है। बसपा सुप्रीमो चुनाव आयोग को लेकर सख्त दिखी और कहा कि ये आयोग के इतिहास का काला आदेश है।
इसके साथ उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि उन्होंने किसी तरह का धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने का काम नहीं किया है। मायावती के अनुसार आरोपों की कोई भी सीडी रिकॉर्डिंग नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि आदेश जानबूझकर दिया गया, जिससे दूसरे चरण का प्रचार ना कर सकें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
