जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को बेहद आक्रामक तेवर में दिखे।
पटना में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि महादेवपुरा में वोट चोरी का खुलासा करके उन्होंने देश के सामने “परमाणु बम” रखा था और अब बहुत जल्द “हाइड्रोजन बम” सामने लाएंगे, जिससे भाजपा की असलियत उजागर हो जाएगी।
उन्होंने कहा, “वोट चोरी का मतलब केवल चुनावी धांधली नहीं, बल्कि यह लोगों के अधिकारों, लोकतंत्र और भविष्य की चोरी है। जब हम हाइड्रोजन बम पेश करेंगे तो पीएम मोदी जनता के बीच चेहरा दिखाने लायक नहीं रहेंगे।” राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, वही आज लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की कोशिश में लगे हैं।
राहुल गांधी ने दावा किया कि 2022 के चुनावों में साजिश के तहत लाखों मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए। उन्होंने कहा कि वोट चोरी का असर केवल वोट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आगे चलकर यह आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, राशन कार्ड और यहां तक कि लोगों की जमीन छीनने की साज़िश बन सकती है।
सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद “डबल इंजन सरकार” नहीं रहेगी।
उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे इस बार महागठबंधन को अवसर दें, जो गरीबों, महिलाओं, दलितों और पिछड़ों की सरकार बनेगी।
खड़गे ने कहा कि यात्रा को रोकने के लिए कई बाधाएं डाली गईं, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने इसे पूरा कर जनता तक संदेश पहुंचाया। उन्होंने लोगों को चेताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह “लोकतंत्र को डुबाने” की साज़िश रच रहे हैं, इसलिए बिहार की जनता को सतर्क रहना होगा।