जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. राजधानी लखनऊ से लगे कानपुर शहर में एक बीजेपी नेत्री के साथ रेप किये जाने, उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर देने की धमकी देते हुए ढाई लाख रुपये वसूले जाने और अब उसकी बेटियों पर तेज़ाब डाल देने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चे की पदाधिकारी इस महिला के साथ उसके ही एक रिश्तेदार ने होटल ले जाकर रेप किया और उसका वीडियो भी बना लिया. वीडियो वायरल कर देने की धमकी के साथ उसने वसूली भी शुरू कर दी और महिला नेत्री सत्ता पक्ष की पार्टी से जुड़े होने के बावजूद अपनी बदनामी के डर से पुलिस के पास जाने के बजाय उस रिश्तेदार का मुंह रुपयों से बंद करती रही. ढाई लाख वसूल लेने के बाद भी उसकी वसूली जारी है. पैसे न देने पर अब वीडियो वायरल करने के साथ ही बेटियों पर तेज़ाब डाल देने की धमकी देने लगा है.

बेटियों को मिली धमकी के बाद इस महिला नेत्री ने मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस को इस महिला नेत्री ने बताया है कि केशवपुरम में उसका एक रिश्तेदार रहता है. उस रिश्तेदार के साथ पिछले दिनों वह कानपुर देहात में एक शादी में गई थी. अचानक उसके सर में तेज़ दर्द उठा तो रिश्तेदार उसे पास के होटल में ले गया और दवा लाकर दी. वह दवा खाकर सो गई.
जब उसकी आँख खुली तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. उसे रिश्तेदार पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की. रिश्तेदार ने दवा के साथ उसे नशीली गोली खिलाकर उसके साथ रेप किया था और उसका वीडियो भी बना लिया था. उसने उसे वीडियो दिखाया और पुलिस के पास न जाने की हिदायत देकर चला गया. कुछ दिन बाद उसने रुपये मांगने शुरू कर दिए. धीरे-धीरे कर उससे ढाई लाख रुपये ले लिए.
महिला नेत्री ने बताया कि बदनामी के डर से वह चुप रही मगर अब वह बेटियों पर तेजाब डालने की धमकी देने लगा तो वह पुलिस के पास आई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : अब भारत और नेपाल के बीच दौड़ेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें : वाराणसी से हावड़ा के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
यह भी पढ़ें : मुझे मेरी बीवी से बचा लो साहब…
यह भी पढ़ें : रालोद-सपा गठबंधन : सीटों के बंटवारे पर अखिलेश से बात करने लखनऊ पहुंचे जयंत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
