जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका ने पहली बार उन दावों पर प्रतिक्रिया दी है जिनमें कहा गया था कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित न्यूक्लियर ठिकाने को एयरस्ट्राइक में निशाना बनाया और वहां रेडियोएक्टिव रिसाव शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर इन रिपोर्ट्स के वायरल होने के बाद अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इसे अफवाह करार दिया है।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में भारत द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाया गया था। हमले में सरगोधा और नूर खान एयरबेस शामिल थे, जो पाकिस्तान के परमाणु ढांचे के बेहद करीब हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि:
-
भारत ने किराना हिल्स में मौजूद पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकाने पर हमला किया
-
इससे रेडियोएक्टिव रिसाव शुरू हो गया
-
और एक अमेरिकी विमान जांच के लिए साइट पर पहुंचा
अमेरिका की सफाई
13 मई को वॉशिंगटन में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुख्य उप प्रवक्ता थॉमस पिगॉट ने कहा:“इस वक्त हमारे पास इन दावों की पुष्टि करने के लिए कुछ भी नहीं है।”
“हम इन अफवाहों पर कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सकते।”उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका का ध्यान भारत-पाक संघर्षविराम को बनाए रखने और शांति की दिशा में बातचीत को बढ़ावा देने पर है।
भारतीय सेना पहले ही कर चुकी है खंडन
इससे पहले भारतीय सेना ने भी उन रिपोर्ट्स का खंडन किया था, जिनमें कहा गया था कि भारत ने किराना हिल्स की न्यूक्लियर फैसिलिटी को निशाना बनाया। सेना का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर केवल रणनीतिक सैन्य ठिकानों तक सीमित था।
संघर्षविराम की अमेरिका ने की सराहना
थॉमस पिगॉट ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बीच हुई बातचीत और सीजफायर को समझदारी भरा फैसला बताया है।”राष्ट्रपति ट्रंप शांति निर्माता हैं। उनका उद्देश्य है – अमेरिका फर्स्ट के साथ-साथ संघर्षों का अंत।”
ये भी पढ़ें-सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही उठा बायकॉट का मांग, जानें क्यों
संदिग्ध स्थानों की भौगोलिक स्थिति
-
नूर खान एयरबेस, रावलपिंडी: पाकिस्तान के न्यूक्लियर कमांड सेंटर से कुछ किलोमीटर दूर
-
सरगोधा एयरबेस: किराना हिल्स से महज़ 20 किलोमीटर दूर
-
किराना हिल्स: पाकिस्तान का संवेदनशील न्यूक्लियर इंफ्रास्ट्रक्चर, जहां अतीत में गुप्त परमाणु गतिविधियां होती रही हैं