जुबिली न्यूज डेस्क
आज के दौर में भरोसा किसी पर भी नहीं रह गया है। एक लड़की घर हो या बाहर कही पर भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 15 साल की बेटी अपने ही घर में पिता और भाई का जुल्म सहती रही और मां को पता भी नहीं चला। पिता और भाई 2 साल तक रोज लड़की का रेप करते रहे और वो अपनी मां की शादी बचाने के लिए ये जुर्म सहती रही।

बता दे कि यह मामला जयपुर का है। जब तक एस मामले के बारे में मां को पता चला तब तक बेटी मानसिक रोगी हो चुकी थी । बेटी के साथ होने वाली हैवानियत का जब मां को अंदाजा हुआ तो मां और बेटी गले लग कर कई घंटों रोते रहे, बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी । करधनी थाना पुलिस ने 8 धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने रेप और पोक्सो की धारों में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । करधनी थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा इस केस की जांच कर रहे हैं ।
जानें यौन शोषण की पूरी कहानी
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली सरकारी शिक्षिका का 2008 में अपने पहले पति से तलाक हो गया था। कुछ साल मां और बेटी अकेले रहे और साल 2020 में मां ने दूसरी शादी कर ली। जिस व्यक्ति से शादी की उसका 18 साल का एक बेटा भी था। पुलिस ने बताया महिला सरकारी शिक्षिका है। वह काम पर चली जाती और इस बीच उसकी 15 साल की बेटी घर पर ही रह कर अपनी पढ़ाई करती। लेकिन करीब डेढ़ साल वह अपने सौतेले पिता और सौतेली भाई का यौन शोषण सहती रही। नौबत यह आ गई कि 3 से 4 महीने पहले उसे पागलपन के दौरे पड़ने लगे।
ये भी पढ़ें-Ganesh Chaturthi 2022: बप्पा को घर लाए ये टीवी कलाकार, देखें तस्वीरें
मां को जब बेटी के दर्द का सच पता चला तो..
मां को जब इस बात का पता चला तो पैरो तले जमीन खिसक गई। मां ने बेटी को इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में दिखाया और उसके बाद बेटी का इलाज शुरू हुआ । कुछ दिन पहले जब पता चला कि उसके साथ करीब 2 साल तक लगातार बेटी से पूछा तो उसने कहा कि वह नहीं चाहती थी कि उसकी दूसरी शादी भी टूट जाए ,इसलिए सौतेले पिता और सौतेले भाई के जुल्म सहती रही। इस पूरी घटना के बाद अब पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली है।
ये भी पढ़ें-Video : महिला के साथ बंद कमरे में क्या कर रहे थे 2 Police OFFICERS?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
