Wednesday - 24 September 2025 - 5:36 PM

चहल से तलाक के बाद इस एक्टर के क्लोज आईं धनश्री वर्मा!

जुबिली न्यूज डेस्क 

रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में इन दिनों डांस इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा और कंटेस्टेंट अरबाज की नजदीकियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं। शो की शुरुआत में धनश्री की खास बॉन्डिंग भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ देखी गई थी, लेकिन पवन के शो छोड़ने के बाद अब उनकी दोस्ती अरबाज के साथ बढ़ती नजर आ रही है।

अरबाज हुए धनश्री के लिए पजेसिव

सोशल मीडिया पर शो का एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अरबाज धनश्री को दूसरे लड़कों से दूर रहने की सलाह देते दिखाई देते हैं। वीडियो में अरबाज का पजेसिव रवैया साफ नजर आ रहा है। इस क्लिप के बाद दोनों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

एक यूजर ने तो धनश्री को ट्रोल करते हुए लिखा, “तलाक का असली कारण अब समझ आया।” वहीं, कुछ लोगों ने अरबाज को भी निशाने पर लिया और कहा कि अपनी गर्लफ्रेंड निक्की के होते हुए वे धनश्री संग फ्लर्ट कर रहे हैं।

पवन सिंह के बाद बढ़ी नजदीकियां

शो की शुरुआत में धनश्री और पवन सिंह के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी। पवन के शो से बाहर जाने के बाद धनश्री और अरबाज का साथ बढ़ गया। दोनों शो में एक-दूसरे का खास ख्याल रखते नजर आते हैं।

धनश्री और चहल की अधूरी लव स्टोरी

बता दें कि धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ भी अक्सर सुर्खियों में रहती है। उनकी और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी 2020 में शुरू हुई थी। दोनों ने अगस्त 2020 में सगाई और दिसंबर 2020 में शादी की थी। लेकिन मार्च 2025 में इस कपल ने तलाक ले लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल ने धनश्री को करीब 4.75 करोड़ रुपये बतौर एलिमिनी दी थी।

ये भी पढ़ें-‘स्वामी’ निकला हवस का पुजारी!छात्राओं ने खोला राज़, बाबा पर लगे उत्पीड़न के आरोप

फिलहाल धनश्री वर्मा अपने डांस प्रोजेक्ट्स और करियर पर फोकस कर रही हैं। उन्होंने अभी तक किसी नए रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। अब देखना होगा कि ‘राइज एंड फॉल’ में अरबाज और धनश्री की बॉन्डिंग आगे क्या मोड़ लेती है और क्या यह सिर्फ शो का हिस्सा है या कुछ और।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com