जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले INDIA अलायंस को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी ने एलान किया है कि वह राज्य में अकेले चुनाव लड़ेंगी. उनके इस एलान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि लंबी यात्रा में ‘स्पीड ब्रेकर’ आते हैं.

वहीं यूपी इकाई के कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने INDIA अलायंस पर ही सवाल उठाए हैं. इंडिया अलायंस को दलदल बताते हुए कांंग्रेस नेता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया- अभी कुछ और “दल” भी छोड़ेंगे “दल-दल” में फँसना कोई नहीं चाहता.
बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है. उनकी यह टिप्पणियां तब आयी है जब एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम में कहा कि सीटों के बंटवारे पर तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है.
बनर्जी ने पूर्वी बर्द्धमान के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, ‘मैंने सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है.’ बनर्जी का पूर्वी बर्द्धमान में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने का कार्यक्रम है.
कभी-कभी स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं- कांग्रेस
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को अपने दम पर 300 सीटों पर चुनाव लड़ने दीजिए. क्षेत्रीय दल एकजुट हैं और बाकी सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, हम उनके (कांग्रेस) किसी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेंगे.’ टीएमसी, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 28 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें-प्राण प्रतिष्ठा पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर भड़के महंत राजूदास
उधर, बनर्जी के बयान पर कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, “.ममता बनर्जी का पूरा बयान है कि हम BJP को हराना चाहते हैं. ये एक लंबा सफर है. रास्ते में कभी-कभी स्पीड ब्रेकर आ जाते हैं, कभी-कभी हरी बत्ती आ जाती है. तृणमूल कांग्रेस INDIA गठबंधन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्तंभ है. हम ममता बनर्जी के बिना INDIA गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकते हैं. कुछ न कुछ रास्ता निकाला जाएगा.”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
