जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार पर तनाव बढ़ गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लगा दिया है, जिसमें पहले 25% और फिर 25% की बढ़ोतरी शामिल है।
रॉयटर्स के अनुसार, जब पत्रकारों ने ट्रंप से भारत के साथ बातचीत के बारे में पूछा, तो उन्होंने साफ कह दिया कि जब तक यह मुद्दा हल नहीं हो जाता, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी।
ट्रंप ने भारत और ब्राजील पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है. ये दोनों देश 50% टैरिफ का बोझ उठाने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने कहा, ”जब तक हम इस मुद्दे को सुलझा नहीं लेते, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी। ”
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता क्यों रुका हुआ है?
ट्रंप भारत पर व्यापार समझौते को लेकर लगातार दबाव डाल रहे थे. वह चाहते हैं कि भारत अमेरिका के कृषि और डेयरी उत्पादों के लिए अपना बाज़ार खोले, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों के हितों से जुड़े मुद्दों पर कोई समझौता नहीं होगा, क्योंकि देश के लिए किसान सबसे पहले हैं।
ट्रंप भारत के प्रति इतना सख्त रवैया क्यों अपना रहे हैं?
ट्रंप की नाराजगी व्यापार समझौते से शुरू हुई और फिर रूस का नाम लेकर यह और बढ़ गई। अमेरिका का कहना है कि भारत रूस से तेल खरीदता है, जिससे ट्रंप नाराज हैं। अमेरिका का मानना है कि रूस इस पैसे का इस्तेमाल युद्ध के लिए कर रहा है.।