
पॉलिटिकल डेस्क।
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं पर जबर्दस्त हमला बोला।
यह भी पढ़ें: कांशीराम बहुजनों के, मायावती परिजनों की!
उन्होंने एनडीए सांसदों द्वारा सोनिया और राहुल पर चल रहे मामलों पर जवाब देते हुए कहा कि अगर सोनिया और राहुल गांधी चोर हैं तो वे इस हाउस में कैसे बैठे हुए हैं। यदि उन्होंन कुछ भी गलत किया है तो यहां पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों ही बैठे हुए हैं, आपने अभी तक उन्हें जेल क्यों नहीं भेजा है।
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी से सीधा सवाल पूछा कि क्या वह 2 जी और कोयला घोटाला में किसी को पकड़ पाए हैं। इतना ही नहीं चौधरी ने कहा, ‘आप सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सलाखों के पीछे भेज पाए? आप उनको चोर कहते हुए सत्ता में आए तो अब वो संसद में कैसे बैठे हैं’।
बता दें कि लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तीखी बहस हुई। सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ी ही बेबाकी और जोश में अपनी बात रखी।
यह भी पढ़ें: बजट में केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार दे सकती है तोहफा
चौधरी ने एनडीए के नेताओं पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आम लोगों के बारे में सोचने की बजाय आप ये सोचकर मोदी जी की पूजा करते हो कि मोदी बाबा पार करेगा।

लोकसभा चुनावों में भाजपा द्वारा अभिनंदन के नाम का इस्तेमाल किए जाने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अभिनंदन की मूंछो को केंद्र सरकार को राष्ट्रीय मूंछ घोषित कर देना चाहिए।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					