जुबिली न्यूज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है. 3 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. डायल 112 सेवा में महिला संविदा कर्मियों के बवाल के बाद एडीजी अशोक कुमार सिंह को हटा दिया गया है. उन्हें पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया है. वहीं, डायल 112 की जिम्मेदारी नीरा रावत को सौंपी गई है. वहीं डीजी सहकारिता आनंद कुमार का एक बार फिर कद बढ़ गया है. उन्हें अपराध अनुसंधान विभाग का डीजी बनाया गया है.

महिलाकर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी
बता दें कि डायल 112 में तैनात महिलाकर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी है. महिलाओं ने अधिकारियों पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि महिला कर्मियों को बाहर करने का प्रयास किया जा रहा है. महिलाओं को पीएसी 47वीं बटालियन से बाहर कर दिया गया. महिला कर्मी रात के समय भी पीएसी परिसर में मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें-राजस्थान चुनाव: अशोक गहलोत का नामांकन हो सकता है रद्द! यह हो गई गलती
महिलाएं पीएसी परिसर में कल सुबह से धरना दे रही थीं. उनका कहना है कि वेतन वृद्धि और कुछ सुविधाएं देने के बजाय अधिकारी उनकी बातें सुनने और मानने को तैयार नहीं हैं. उन्हें अधिकारियों द्वारा नौकरी से निकाले जाने और बुरे परिणाम झेलने की धमकियां दी जा रही हैं. महिला कर्मी बीते 7 साल साल से हेल्प लाइन नंबर 112 में काम कर रही हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
