जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात पार्किंग विवाद खून-खराबे में बदल गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी (उम्र अज्ञात) की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि मामूली बहस के बाद दो युवक तैश में आकर आसिफ पर टूट पड़ते हैं।
स्कूटी हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
सूत्रों के मुताबिक, झगड़े की शुरुआत तब हुई जब आसिफ ने स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने के लिए कहा। देखते-ही-देखते मामला गर्मा गया और 18 वर्षीय गौतम और 19 वर्षीय उज्ज्वल ने मिलकर आसिफ पर हमला कर दिया। फुटेज में उज्ज्वल को सबसे पहले वार करते और फिर गौतम को हथियार से लगातार हमला करते देखा जा सकता है।
पत्नी और भीड़ ने बचाने की कोशिश की
हमले के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की। आसिफ की पत्नी ने भी हमलावरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक आसिफ गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आरोपी सगे भाई, पुलिस की छापेमारी जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है। ये दोनों सगे भाई हैं। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है।
रिश्तेदारों ने लगाया साजिश का आरोप
मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि यह कोई अचानक हुआ विवाद नहीं, बल्कि पहले से रची गई साजिश थी। आसिफ के एक रिश्तेदार जावेद ने दावा किया कि पहले भी दो बार उन पर हमला किया जा चुका था और यह तीसरी बार मौका पाकर हत्या कर दी गई।
CCTV बना केस का अहम सबूत
पूरी वारदात का घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद है। इसमें दोनों आरोपियों को हथियार के साथ आसिफ पर हमला करते साफ देखा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि यह फुटेज कोर्ट में अहम सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।