
न्यूज़ डेस्क।
अलीगढ़ में 2.5 साल की बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में और हैरान करने वाला सच सामने आया है। इस केस में शामिल एक आरोपी ने पांच साल पहले अपनी बेटी के साथ रेप किया था और उसकी पत्नी ने उसकी जमानत को लेकर छुड़वाया था। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ कुल चार पिछले मामले लंबित थे। आरोपी पर 376 (बलात्कार), 354 (एक महिला का अपमान करने के इरादे से हमला) और 363 (अपहरण) सहित विभिन्न आईपीसी की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए।
2014 में एक रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर उस पर उसकी बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप था। एसएचओ ने कहा कि कुछ महीने बाद उसे जमानत दे दी गई।
दरअसल, एक बच्ची का क्षत-विक्षत शव 2 जून को एक कूड़ेदान में मिला और आशंका है कि पैसों को लेकर चल रहे विवाद के कारण यह बर्बर हत्या हुई। लड़की 31 मई से लापता थी। इस मामले में अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
2.5 साल की मृतक की मां ने कहा, मैं मोदी सरकार और योगी सरकार से अनुरोध करती हूं कि आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। हम उसके लिए मौत की सजा चाहते हैं। अन्यथा अगर वह 7 साल के बाद बाहर आते हैं, तो उसका उत्साह और भी बढ़ा होगा।
कार्रवाई ना होना उन्हें प्रोत्साहित करेगी। एक आरोपी ने अपनी ही 4 साल की बेटी के साथ बलात्कार किया था, उसकी पत्नी ने उस दिन अपनी बेटी को अपने माता-पिता के घर छोड़ दिया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
