चेन्नई/करूर. तमिलनाडु के करूर में अभिनेता और तमिऴगा वेतत्रिक काचि (TVK) प्रमुख विजय की रैली में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। अचानक भगदड़ जैसी स्थिति बनने से दम घुटने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और एक बच्चा भी लापता बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भीड़ अपेक्षा से कहीं अधिक हो गई थी, जिससे कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद विजय ने तुरंत अपना भाषण रोक दिया और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने एंबुलेंस और राहत वाहनों के लिए रास्ता खाली करने की भी अपील की ताकि घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल ने हालात को काबू में करने के लिए रैली स्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।