जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना द्वारा टाले जाने के विरोध में शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. आप नेताओं ने बीजेपी पर चुनाव टालने का आरोप लगाया.

आप नेताओं का आरोप है कि एलजी ने बीजेपी के इशारे पर मेयर चुनाव को आगे के लिए टाल दिया है. दिल्ली बीजेपी लोकसभा चुनाव में हार को लेकर अभी से भयभीत है. बीजेपी के नहीं चाहते लोकसभा चुनाव संपन्न होने से पहले मेयर चुनाव हो.
आम आदपी पार्टी का कहना है कि चुनाव आयोग से इजाजत मिलने के बावजूद बीजेपी के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं की, जिसकी वजह से मेयर चुनाव टालना पड़ा.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
