जुबिली स्पेशल डेस्क
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 3 साल की बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने अपनी बेहतरीन बैटिंग स्किल से सभी को हैरान कर दिया है।
छोटी-सी उम्र में जिस तरह वह लगातार चारों दिशाओं में शानदार शॉट्स खेलती नजर आती है, उसे देखकर लोग उसे प्यार से ‘जूनियर विराट कोहली’ कह रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची बिना किसी झिझक के हर गेंद को दमदार शॉट में तब्दील कर रही है। उसकी टाइमिंग और बैटिंग कॉन्फिडेंस देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि वह महज तीन साल की है।
कौन है ये वायरल बैटर?
वायरल हो रही इस बच्ची का नाम श्रेया कुमारी सिंह बताया जा रहा है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और इन दिनों मुंबई में अपनी बुआ के साथ रह रही है।
श्रेया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुकी है। इंस्टाग्राम पर उसके 67 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वहीं उसका एक यूट्यूब चैनल भी मौजूद है। बच्ची के सोशल मीडिया अकाउंट्स को उसका फुफेरा भाई मैनेज करता है।

मुफलिसी ने बदली जिंदगी की राह
एक वीडियो में श्रेया का फुफेरा भाई उसकी कहानी बताते हुए कहता है कि वह उत्तर प्रदेश से मुंबई आई है। उसने बताया कि श्रेया तीन बहनों में सबसे छोटी है और उसके पिता छोटी-मोटी नौकरी करते हैं। सीमित आमदनी में परिवार का गुजर-बसर तो हो जाता है, लेकिन भविष्य को लेकर चिंता थी। इसी वजह से बच्ची की जिम्मेदारी उसकी बुआ ने अपने ऊपर ले ली और उसे मुंबई बुला लिया।
View this post on Instagram
बैटिंग के साथ बॉलिंग में भी कमाल
श्रेय सिर्फ बैटिंग ही नहीं, बॉलिंग में भी अपनी प्रतिभा दिखाती नजर आती है। एक वीडियो में वह अपने कजन को गेंदबाजी करती दिखाई देती है। उसकी आर्म मूवमेंट और कंट्रोल देखने लायक है। खासतौर पर आखिरी गेंद पर उसने सबको चौंका दिया, जब पिच पर टप्पा खाने के बाद गेंद स्विंग होकर सीधे बैटर के शरीर से जा टकराई।
सही गाइडेंस मिली तो बन सकती है बड़ी क्रिकेटर
श्रेय के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग कमेंट्स में उसका जमकर समर्थन कर रहे हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। खुद श्रेय का भी सपना है कि वह बड़ी होकर एक बेहतरीन क्रिकेटर बने।
फुफेरे भाई का कहना है कि जब उसने पहली बार श्रेय की बैटिंग देखी तो वह खुद हैरान रह गया। तभी उसने तय किया कि इस टैलेंट को आगे बढ़ाया जाए। बच्ची की बुआ और पूरा परिवार चाहता है कि उसे सही ट्रेनिंग और मार्गदर्शन मिले, ताकि वह भविष्य में बड़ा नाम कमा सके और अपने परिवार का नाम रोशन कर सके।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
