लखनऊ। यूपी के फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर शिवपाल यादव जीत का दावा कर रहे हैं। शिवपाल यादव और अक्षय यादव के बीच कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि फिरोजाबाद की जनता उनके भतीजे अक्षय यादव से नाराज है।

उन्होंने दावा किया है कि इस वजह से उन्हें चुनाव में नहीं उतरना चाहिए था। अब जब अक्षय चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा। उन्होंने एक चैनेल से बातचीत में अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता के कहने पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों, दलितों और ओबीसी का भारी समर्थन मिल रहा है।

उनको बीजेपी की बी-टीम कहे जाने पर कहा कि यूपी में अखिलेश और मायावती के गठबंधन में शामिल होना चाहते थे और केवल दो सीट मांगी थी। ऐसे में उन्होंने हमे जगह नहीं मिली। इस वजह से चुनाव लडऩे का फैसला किया। अब सपा बताये कौन बीजेपी की बी टीम है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
