
पॉलीटिकल डेस्क
देश में चुनावी माहौल है। इसलिए नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। छोटे, बड़े, सभी नेताओं की जुबान फिसल रही है। जुबान ऐसी फिसल रही है एक दूसरे की निजता पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निजी टिप्पणी किए। उन्होंने कहा कि मेरे पास पत्नी है बेटी है लेकिन प्रधानमंत्री के पास कोई नहीं है।
एनसीपी चीफ शरद पवार, पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं पवार साहब एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन पारिवारिक मुद्दे हैं। उनके भतीजे उनके कंट्रोल से बाहर हैं।
मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि मेरे घर के मुद्दों से उनका क्या लेना-देना है? लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि मुझसे पत्नी, बेटी, दामाद, भतीजे मिलने आते हैं, लेकिन उनके पास कोई नहीं है।
वह इतने पर भी नहीं रूके। पवार ने कहा कि मोदी को कैसे पता कि परिवार को कैसे चलाया जाता हैं? इसलिए वह दूसरों के घरों में झांकते रहते है। मैं और भी कह सकता हूं, लेकिन मैं निम्न-स्तर पर नहीं रुकना चाहता।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
