सिंगापुर। भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में के क्वार्टर फाइनल में गैर वरीय चीन की केई यानयान को 59 मिनट के संघर्ष में 21-13, 17-21, 21-14 से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।

उधर भारत की एक और स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल, किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा को हार का मुंह देखना पड़ा है। पीवी सिंधु का अगला मुकाबला दूसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा।

दूसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा ने भारत की सायना नेहवाल को मात्र 36 मिनट में 21-8, 21-13 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
