
डेस्क
सुप्रीम कोर्ट मेें शुक्रवार को अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद से जुड़े एक मामले पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में गैर विवादित स्थल पर पूजा करने की इजाजत देने वाली अपील को खारिज करने के साथ ही फटकार भी लगाई।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि लगता है कि ‘आप देश में शांति नहीं रहने देना चाहते हैं, कोई न कोई हमेशा फच्चर फंसाने में लगा रहता है’।
सुप्रीम कोर्ट में पंडित अमरनाथ मिश्रा ने इस मामले को लेकर याचिका दायर की थी। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी इस याचिका को नकारते हुए पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को रद्द करने से मना कर दिया है और जुर्माना बरकरार रखा है।
गौरतलब है कि अयोध्या विवाद पिछले कई वर्षों से अदालत में हैं। इसके बावजूद कई ऐसी याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट इसे नकारता रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
