मेरठ। लोकसभा चुनाव की जंग जीतने के लिए नेताओं का जुब़ान लगातार बेकाबू होती दिख रही है। नेताओं को केवल कुर्सी दिखायी दे रही है। इस वजह से नेता लगातार राजनीतिक मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अली और बजरंग बली को लेकर राजनीति की है।
उन्होंने कहा है कि सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस को अली पर विश्वास है तो हमें बजरंग बली पर विश्वास है। उन्होंने यह बात मंगलवार को सिसौली गांव में मेरठ से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र अग्रवाल के लिए वोट मांगने के दौरान कही है। इस दौरान योगी ने कांग्रेस के साथ-साथ सपा-बसपा के महागठबंधन पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि यदि सपा बसपा, रालोद और कांग्रेस को अली पर विश्वास है तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि जनता इन दलों को नेस्तनाबूद करेगी। योगी आदित्यनाथ ने सपा बसपा और रालोद तीनों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोगों ने डॉ. आंबेडकर को ढाल बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं।
तीनों ने बाबासाहेब का अपमान किया है। योगी ने इस अवसर पर मुस्लिम लीग को हरा वायरस बताया है। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने मुस्लिम लीग के बंटवारे की बात का विरोध किया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
