पॉलिटिकल डेस्क। लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। गोवा में लगातार सियासी उठापटक देखने को मिल रही है। कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार इस बारे में पार्टी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कांग्रेस ने कहा है कि उसके के पास 14 विधायक है जबकि बीजेपी के पास 13 है। इस लिहाज से उसे सरकार बनाने के लिए बुलाया जाना चाहिए।

कांग्रेस ने साफ कर दिया है बीजेपी के पास बहुमत नहीं है। साल 2017 में हुए चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई थी। उसे इस चुनाव में 40 सीटों वाली विधानसभा में 17 सीटें मिली थी और वह सबसे बड़े दल के रूप में सामने रूप में उभरी थी लेकिन बीजेपी ने किसी तरह से वहां पर 13 सीटें जीतने के बावजूद सरकार बना ली थी। अब जब कांग्रेस ने साफ कर दिया है बीजेपी के पास इस समय बहुमत नहीं है और उसे हटाकर कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				