जुबिली स्पेशल डेस्क
अनुराग कश्यप के भाई और ‘दबंग’ के निर्देशक अभिनव कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। ‘दबंग’ फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म का निर्देशन करने वाले अभिनव कश्यप दूसरी किस्त का हिस्सा नहीं थे। बाद में उन्होंने दावा किया था कि सलमान खान की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया और इसके बाद उनका करियर भी प्रभावित हुआ।
अब इन्हीं बयानों को लेकर अभिनव कश्यप पर मानहानि का मामला दर्ज हो गया है। कोर्ट ने उन्हें सार्वजनिक मंच पर सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ किसी भी तरह का बयान देने से रोक दिया है।
सलमान खान ने दायर किया मानहानि केस
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने अभिनव कश्यप, कोमल मेहरू, खुश्नू हजारे, अशोक कुमार/जॉन डो और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। इस मामले में सलमान खान ने 9 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने साफ कहा कि अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर किसी व्यक्ति या उसके परिवार के खिलाफ अपमानजनक या धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने अभिनव कश्यप के बयानों पर रोक लगाते हुए अंतरिम आदेश जारी किया है।
सलमान खान की ओर से वकील प्रदीप गांधी ने दलील दी कि अभिनव कश्यप ने कई इंटरव्यू और वीडियो के जरिए सलमान खान और उनके परिवार के खिलाफ आरोप लगाए हैं, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। बताया गया है कि अब तक अभिनव कश्यप 26 वीडियो में सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं।
लंबे समय से इंडस्ट्री में सक्रिय रहे हैं अभिनव कश्यप
सलमान खान से जुड़ने से पहले अभिनव कश्यप एक दशक से ज्यादा समय तक फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लेखक के तौर पर की थी और ‘जंग’ और ‘युवा’ जैसी फिल्मों में योगदान दिया। इसके अलावा ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’ और ‘13बी’ जैसी फिल्मों के लिए भी उन्होंने डायलॉग लिखे हैं। अब इस पूरे मामले में आगे की सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
