जुबिली स्पेशल डेस्क
बुलियन मार्केट के लिए शुक्रवार का दिन किसी ‘ब्लैक फ्राइडे’ से कम नहीं रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और हाजिर बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में ऐसी भारी गिरावट देखने को मिली, जिसकी बाजार को उम्मीद नहीं थी। एक ही दिन में चांदी 1 लाख रुपये से ज्यादा (प्रति किलो) टूट गई, जबकि सोना करीब 33,000 रुपये (प्रति 10 ग्राम) तक सस्ता हो गया।
वायदा कारोबार के साथ-साथ घरेलू सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी के दाम बुरी तरह लुढ़क गए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बड़ी गिरावट
इंटरनेशनल मार्केट में अप्रैल डिलीवरी वाले सोने ने 5,480 डॉलर प्रति औंस का उच्च स्तर छूने के बाद 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की। अमेरिकी समयानुसार शाम करीब 6 बजे सोना 4,763 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा।
चांदी की बात करें तो मार्च डिलीवरी वाली चांदी, जिसने 118.34 डॉलर प्रति औंस का स्तर छुआ था, 31 फीसदी टूटकर 78.83 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। ट्रेडिंग के दौरान चांदी 74.15 डॉलर प्रति औंस तक फिसल गई थी।

घरेलू बाजार में ताजा भाव
स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 17.53 फीसदी गिरावट के साथ करीब 1,60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) पर कारोबार कर रहा है।
- 22 कैरेट सोना: लगभग 1,47,200 रुपये/10 ग्राम
- 18 कैरेट सोना: लगभग 1,20,440 रुपये/10 ग्राम
- वहीं चांदी का भाव बाजार में अभी करीब 3,40,000 रुपये प्रति किलो बना हुआ है।
MCX पर चांदी की बड़ी टूट
MCX पर 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी शुक्रवार को गिरकर 2,91,922 रुपये प्रति किलो पर आ गई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 3,99,893 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, जबकि उसी दिन ट्रेडिंग के दौरान इसने 4,20,048 रुपये प्रति किलो का उच्च स्तर भी छुआ था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
