जुबिली स्पेशल डेस्क
दिग्गज सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने वर्ल्ड नंबर 2 जानिक सिनर को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
जोकोविच ने यह जीत 3-6, 6-3, 4-6, 6-4, 6-4 के परिणाम के साथ हासिल की। यह मुकाबला लगभग 4 घंटे 10 मिनट तक चला और जोकोविच ने सिनर की लगातार पांच मैचों की जीत का सिलसिला तोड़ दिया।
जोकोविच का दमदार कमबैक
38 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने पहला सेट हारने के बाद जोरदार वापसी की। उन्होंने दूसरा और चौथा सेट अपने नाम किए, जबकि सिनर ने पहला और तीसरा सेट जीता।
पांचवें सेट में जोकोविच ने महत्वपूर्ण ब्रेक लेकर मैच अपने नाम किया। यह जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन में 11वां फाइनल है और उन्होंने अब तक यहां कभी फाइनल नहीं हारा है। इससे पहले वह 10 बार चैंपियन रह चुके हैं और अब अपने 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की दिशा में बढ़ रहे हैं।

फाइनल में मुकाबला कार्लोस अल्कारेज से
फाइनल में जोकोविच का सामना वर्ल्ड नंबर 1 कार्लोस अल्कारेज से होगा, जिन्होंने अपने सेमीफाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 5 सेट्स में हराया। अल्कारेज का यह ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहला फाइनल है। अगर वह जीत जाते हैं, तो वह सबसे कम उम्र में करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे।
फाइनल का मुकाबला
यह ऐतिहासिक फाइनल रविवार, 1 फरवरी 2026 को खेला जाएगा। एक तरफ अनुभव और रिकॉर्ड से लैस जोकोविच, तो दूसरी तरफ युवा ऊर्जा और आक्रामक खेल वाले अल्कारेज होंगे। टेनिस दुनिया इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रही है, जहां एक तरफ जोकोविच का 25वां ग्रैंड स्लैम और दूसरी तरफ अल्कारेज का पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब दांव पर होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
