जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा राजनीतिक सँघर्ष और संभावित विलय की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार गुट और शरद पवार गुट के बीच विलय को लेकर सहमति बनने की संभावना है। यह संकेत पवार परिवार के हालिया कदमों से मिले हैं।

अजित पवार के उत्तराधिकारी का फैसला पवार परिवार स्तर पर
सूत्रों के अनुसार, अजित पवार के राजनीतिक उत्तराधिकारी को लेकर अंतिम फैसला अब पवार परिवार के स्तर पर तय होगा। दोनों परिवार इस मुद्दे पर साथ बैठकर विस्तृत चर्चा करने की तैयारी में हैं। अनुमान है कि यह बैठक आज या कल (अगले दो दिनों के भीतर) हो सकती है।
NCP नेतृत्व पर सुनेत्रा पवार का जोर
पार्टी के विधायकों और नेताओं की ओर से सुनेत्रा पवार को पार्टी की कमान सौंपी जाने की मांग तेज हो गई है। एनसीपी नेताओं ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से प्रस्ताव देने की तैयारी शुरू कर दी है।
सूत्र बताते हैं कि सभी नेता दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री के वर्षा निवास पर एक साथ पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। इसी सिलसिले में वरिष्ठ नेता छगन भुजबल भी मुख्यमंत्री से मिलने के लिए वर्षा निवास पहुंच चुके हैं। इस बैठक में आगे की राजनीतिक रणनीति और नेतृत्व को लेकर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें-सोना-चांदी धड़ाम, कीमतों में बड़ी टूट,खरीदारी से पहले देखें ताज़ा रेट
पवार परिवार का निर्णय निर्णायक
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पवार परिवार जिस नाम पर सहमति बनाएगा, उसी पर आगे NCP का राजनीतिक निर्णय तय होगा। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि अजित पवार गुट और शरद पवार गुट का विलय ऐलान के करीब है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
