जुबिली न्यूज डेस्क
यूक्रेन में जारी युद्ध और कड़ाके की ठंड के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा मानवीय बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आग्रह किया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव सहित अन्य शहरों पर कम से कम एक सप्ताह तक हमले न किए जाएं, ताकि भीषण सर्दी में आम नागरिकों को राहत मिल सके।

कैबिनेट बैठक में ट्रंप का बयान
गुरुवार को व्हाइट हाउस में आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति पुतिन से संपर्क कर यह अनुरोध किया है। ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने रूस से कहा कि ठंड के इस कठिन दौर में यूक्रेन के शहरों और कस्बों पर हमले रोके जाएं।
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि पुतिन उनके अनुरोध पर सहमत हो गए हैं, हालांकि इस संबंध में रूस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यूक्रेन में बिजली संकट गहराया
यह बयान ऐसे समय आया है जब रूस यूक्रेन के बिजली संयंत्रों और अन्य अहम बुनियादी ढांचों पर लगातार हमले कर रहा है। इन हमलों के कारण देशभर में लाखों लोग बिजली, हीटिंग और पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं। सर्द मौसम में यह संकट मानवीय आपदा का रूप लेता जा रहा है।
जापोरिज्जिया में ड्रोन हमला, तीन लोगों की मौत
इसी बीच यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूस ने दक्षिणी जापोरिज्जिया क्षेत्र में रात के समय ड्रोन हमला किया। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अपार्टमेंट इमारत को गंभीर नुकसान पहुंचा। हमले के बाद इमारत में आग लग गई, जिसे बुझाने में घंटों का समय लगा।
जेलेंस्की की चेतावनी: रूस कर रहा बड़े हमले की तैयारी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि रूस एक और बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी खुफिया एजेंसियों के अनुसार रूस बड़े पैमाने पर हवाई हमलों के लिए हथियार और संसाधन जुटा रहा है।
जेलेंस्की ने यह भी याद दिलाया कि हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर करीब 800 ड्रोन, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था, जिनका मुख्य निशाना देश की पावर ग्रिड थी।
ये भी पढ़ें-ठंड के बीच ट्रंप की पुतिन से अपील, एक हफ्ते तक यूक्रेन पर हमले रोकने का आग्रह
संघर्षविराम पर बातचीत, लेकिन हालात तनावपूर्ण
ये सभी घटनाएं ऐसे समय में सामने आ रही हैं जब अमेरिका की मध्यस्थता में रूस और यूक्रेन के बीच संघर्षविराम को लेकर बातचीत जारी है। हालांकि जमीनी हालात अब भी बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और हमले थमने के कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिख रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
