जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह द्वारा प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है। अरिजीत के इस फैसले के बीच अब सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी का एक भावुक और गहरा पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने सफलता, शांति और जिंदगी को लेकर बड़ा संदेश दिया है।

विशाल ददलानी का जीवन पर संदेश
विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,“क्या आपने कुछ सीखा? सक्सेस शांति की गारंटी नहीं है। अमीरी और ताकत सुरक्षा की गारंटी नहीं है। जिंदगी अजीब है और छोटी है। अपनी जिंदगी का एक भी पल बर्बाद मत कीजिए। खुद से झूठ मत बोलिए और दूसरों जैसा बनने की कोशिश मत कीजिए। जिंदगी को पूरी तरह जियो—यही मेरी सलाह है।” उनका यह पोस्ट ऐसे वक्त में आया है, जब अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट के फैसले ने फैंस और इंडस्ट्री को चौंका दिया है।
अरिजीत सिंह ने क्यों लिया रिटायरमेंट का फैसला
अरिजीत सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा,
“हैलो, सभी को हैप्पी न्यू ईयर। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। मैं ये बताते हुए खुश हूं कि अब मैं प्लेबैक सिंगिंग का कोई भी असाइनमेंट नहीं लूंगा। यह सफर शानदार रहा है और अब मैं इस जर्नी को यहीं खत्म कर रहा हूं।”
मखमली आवाज से बनाई अलग पहचान
अरिजीत सिंह बॉलीवुड की सबसे चर्चित और पसंदीदा आवाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने चन्ना मेरेया, अगर तुम साथ हो, राब्ता, केसरिया, ए दिल है मुश्किल, तेरा यार हूं मैं और तुझे कितना चाहने लगे हम जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है।
हालिया प्रोजेक्ट्स में भी सुनाई दी आवाज
रिटायरमेंट की घोषणा से पहले अरिजीत सिंह की आवाज हाल ही में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के चर्चित गीत ‘संदेसे आते हैं’ में सुनाई दी थी। इस गाने में सोनू निगम, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने भी अपनी आवाज दी थी, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।
इसके अलावा, विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ओ रोमियो’ में भी अरिजीत का गाना ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ रिलीज हुआ है।
ये भी पढ़ें-UGC New Rules पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, अलग-अलग जातियों के हॉस्टल प्रस्ताव पर CJI सूर्यकांत नाराज़
इंडस्ट्री में खालीपन की चर्चा
अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट के फैसले के बाद फैंस और संगीत प्रेमी उनके इस कदम से भावुक नजर आ रहे हैं। वहीं विशाल ददलानी का पोस्ट इस पूरे घटनाक्रम को और गहराई देता है, जो यह सवाल खड़ा करता है कि क्या सफलता ही सब कुछ है या उससे आगे भी जिंदगी का कोई मतलब है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
