जुबिली न्यूज डेस्क
बजट सत्र 2026 के दूसरे दिन लोकसभा में आज इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में कहा कि भारत आत्मविश्वास से भरा देश बन चुका है और अब यह विश्व के लिए आशा की किरण और आकर्षण का केंद्र भी बन गया है। उन्होंने राष्ट्रपति के हालिया उद्बोधन को 140 करोड़ देशवासियों के पुरुषार्थ और युवाओं की आकांक्षाओं का सटीक प्रतिबिंब बताया।

पीएम ने कहा कि भारत रिफार्म एक्सप्रेस पर तेजी से चल पड़ा है, और यह सरकार Reform-Perform-Transform के दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है। उन्होंने सांसदों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस प्रक्रिया को गति देने में सहयोग किया।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस साल लगातार 9वीं बार संसद में बजट पेश करने जा रही हैं, जो भारतीय संसदीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
ये भी पढ़ें-UGC के नए नियमों को लेकर देशभर में विवाद, अखिलेश यादव व मायावती का आया बयान
पीएम मोदी ने आर्थिक दृष्टि से इस साल की शुरुआत को सकारात्मक बताया और कहा कि भारत-EU FTA और अन्य नीतियां देश के उद्योगपतियों और युवाओं के लिए अवसर लेकर आएंगी। उन्होंने कहा कि भारत तकनीक में प्रतिस्पर्धा करेगा, आत्मसात करेगा, लेकिन मानव केंद्रित विकास को भी बरकरार रखेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
