Wednesday - 28 January 2026 - 5:31 PM

प्रतीक और अपर्णा यादव में सुलह, सोशल मीडिया पर साझा की फोटो

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ: प्रतीक यादव और अपर्णा यादव के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद अब सुलह की खबर सामने आई है। प्रतीक यादव ने बुधवार (28 जनवरी) दोपहर इंस्टाग्राम पर अपर्णा के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “सब अच्छा है। वो चैंपियन होते हैं जो अपनी पर्सनल/प्रोफेशनल समस्याओं को खत्म कर देते हैं। हम चैंपियंस का परिवार हैं।”इस पोस्ट के बाद दोनों के बीच तलाक और निजी आरोप-प्रत्यारोप पर चल रहे विवाद में फिलहाल विराम नजर आ रहा है।

पिछले विवाद का कारण

बीते दिनों प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर अपर्णा यादव के खिलाफ तलाक की घोषणा की थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में अपर्णा को स्वार्थी बताते हुए कहा था कि वह सिर्फ मशहूर होना चाहती हैं और पारिवारिक रिश्तों को बर्बाद कर दिया। इस पोस्ट ने मुलायम परिवार के अंदर सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी थी।

ये भी पढ़ें-BPCL ने शुरू किया PNG Drive 2.0, हर घर PNG और हर गाड़ी CNG का संकल्प

अब सुलह का संदेश

प्रतीक यादव द्वारा हाल में साझा की गई फोटो और संदेश ने इस विवाद पर विराम लगाते हुए साफ किया कि दोनों अब निजी और पारिवारिक मतभेद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com